
पर्याप्त बिजली नहीं होने की वजह से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं,बैतूल जिले के ग्राम पंचायत बोदी जुनावानी के दर्जनों किसानो की यह दुख भरी कहानी है, हालांकि बिजली की व्यवस्था बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा सांसद से गुहार लगाई गई थी, जिस पर उनके द्वारा जिला योजना समिति के माध्यम से विद्युत विभाग को स्वीकृति का पत्र जारी करवाया गया था,लेकिन विद्युत विभाग को राशि नहीं मिल पाने की वजह से अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है,जिससे यह मामला अभी तक फाइलों में ही दबा हुआ है।

बता दे कि पिछले 2 वर्ष पूर्व सांसद द्वारा ट्रांसफार्मर स्वीकृत की घोषणा करते हुए पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन इतने वर्षों बाद भी किसान अब तक बिजली नहीं होने की वजह से सिंचाई से वंचित है, सांसद द्वारा 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत बोदी जुनावानी के ग्राम टेकड़ा में स्वीकृत किया गया था, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतने मजबूर होना पड़ रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा है कि यदि समय पर स्वीकृत ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है तो उनके द्वारा किसानों के हित में आंदोलन किया जाएगा।