
राजेन्द्र बिल्लौरे,हरदा।
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, छीपाबड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध कच्ची शराब के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि रविवार को छीपाबड़ थाने के उप निरीक्षक रंजीत पातुरकर, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय और आरक्षक शैलेंद्र परमार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकले थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदुम बलाई नाम का व्यक्ति कुडावा रोड, खिरकिया में मोहन बलाई के खेत के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों को साथ लिया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। वहां उन्होंने प्रदुम बलाई को झाड़ियों की आड़ में तीन कुप्पों में कच्ची शराब के साथ खड़े देखा। पुलिस को देखकर प्रदुम भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में प्रदुम ने बताया कि उसके पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। आरोपी प्रदुम बलाई के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश गौड़, उप निरीक्षक रंजीत पातुरकर, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय और आरक्षक शैलेंद्र परमार की विशेष भूमिका रही।