हरदा में निषादराज जयंती धूमधाम से मनाई गई, शासकीय अवकाश की मांग

हरदा। जिले में 2 अप्रैल 2025 को निषादराज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कहार समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम के मित्र निषादराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगलकिशोर अंडारिया और माखनलाल घाघरे ने की। कहार समाज के अध्यक्ष दिनेश चंदेवा ने समाज को संबोधित करते हुए निषादराज के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। कहार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष विजेश राजगिरे, मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक बिवरिया और फिशरमेन कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष वंटी वर्मा ने भी समाज के महापुरुषों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के बाद कहार महासंघ सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और समाज के अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निषादराज जयंती पर एक दिन का शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन मंत्री राकेश ढोले, संभागीय अध्यक्ष विजेश राजगिरे, जिला उपाध्यक्ष सूरज वावने, तहसील अध्यक्ष मोती सारदे, लक्ष्मीनारायण विवरे, देवराम वावने, श्याम भामदरे, नितिन सारदे, वसंत घाघरे, प्रशांत सारदे, सोनू मौर्य, ओमप्रकाश ठेकेदार, सूरज सारदे, मनीष सारदे सचिव सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

कहार समाज समिति के मीडिया प्रभारी सुनील केवट ने बताया कि समाज के लोगों ने निषादराज जयंती को धूमधाम से मनाया और सरकार से इस दिन को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की।

Leave a Comment