
हरदा। सिटी थाना क्षेत्र के शुक्ला कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है।जहा, दो बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी से 2 लाख 50 हजार रुपए उनके घर के बाहर से लूट कर फरार हो गए।घटना करीब 12:30 की बताई जा रही है। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही हरदा एसपी अभिनव चौकसे घटना स्थल पहुंचे।वही, सिटी थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले व पुलिस टीम शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपी की तलाश कर रही है। इधर, पीड़ित सुखराम बिल्लौरे ने मीडिया को बताया कि वह बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर घर पहुचा ही था कि पीछे से बदमाश आए और उनको कहा कि आपके पैसे गिर गए है। उन्होंने कहा कि मैं झुका तब बदमाशो ने उनसे रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।उन्होंने कहा कि कर्ज देने वाले के लिए बैंक से पैसे लाये थे, लेकिन बदमाशो ने उनसे पैसे छीन लिए है। उन्होंने इस मामले की सिटी थाना में शिकायत की।
इधर,एडिशनल एसपी आर डी प्रजापति ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम शहर में सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।