रंगपंचमी से पहले सिविल लाइन थाना की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार के करीब की अवैध शराब की खेप पकड़ी

हरदा।सिविल लाइन थाना पुलिस ने रंगपंचमी के त्योहार से पहले मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पेड़ीघाट से एक कार में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। इस कार्रवाई में कुल 75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 25,170 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब के साथ एक कार भी जब्त की है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई-

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेड़ीघाट इलाके में एक कार में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस को एक सिल्वर रंग की कार तेजी से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार को भगा ले गया। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर कार को खेड़ीपुरा अखाड़े के पास रोक लिया। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

आरोपी की पहचान हुई-

पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 4 पेटी पावर बियर और 3 पेटी देशी प्लेन शराब मिली। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है। फरार आरोपी की पहचान घनश्याम कुचबंदिया के रूप में हुई है, जो कुचबंदिया मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक हुंडई कार में अवैध शराब होने की सूचना पर पुलिस ने एक कार पकड़ी, शराब 75 लीटर,जिसमे 4 पेटी पावर बियर और 3 पेटी देशी प्लेन शराब जिनकी कुल कीमत 25,170 रुपये, इसके साथ ही जब्त वाहन हुंडई एक्सेंट कार क्रमांक एमपी 04 ईई 1128 फरार आरोपी घनश्याम कुचबंदिया स्थान पेड़ीघाट हरदा का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम की सराहना-

इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक पवन कुमरे, प्रधान आरक्षक कुलदीप भदोरिया, प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, प्रधान आरक्षक चालक बृजेश यादव, आरक्षक राहुल वर्मा, आरक्षक उमेश पवार, आरक्षक प्रदीप मालवीय और सैनिक संतोष ओझा की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

Leave a Comment