सेफ क्लिक: हरदा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, आईजी नर्मदापुरम जोन कार्यक्रम में होंगे शामिल

हरदा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार, प्रदेश भर में साइबर अपराधों के प्रति जनसामान्य में जनजागरूकता के लिए “सेफ क्लिक” अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पुलिस बल हरदा द्वारा होटल हवेली गार्डन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम जोन के पुलिस महानिरीक्षक, मिथिलेश शुक्ला, एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशांत खरे, शामिल होंगे। साथ ही, पुलिस मुख्यालय से आए साइबर अपराध विशेषज्ञ साइबर से संबंधित अपराधों, जैसे साइबर सुरक्षा एवं सावधानियां, डिजिटल अरेस्टिंग, डार्क वेब, जूस जैकिंग, ब्लू स्नाईफिंग, एप ट्रेप एवं अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी देकर इन अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे। साइबर जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्र- छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक, अभिनव चौकसे ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने हेतु उक्त कार्यक्रम दिनांक 11 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक हवेली गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर साइबर अपराध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment